देशभक्ति गीतों व निधि शर्मा के डांसग्रुप ने बांधा समा
होशंगाबाद। लोकतंत्र का लोकोत्सव भारत पर्व 26 जनवरी को सांय सेठानीघाट में आयोजित हुआ। भारत पर्व में भोपाल से आई मशहूर गायिका सुश्री संदीपा पारे ने दर्शको के समक्ष देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर उन्हें देशप्रेम में झूमने पर मजबूर कर दिया वहीं भोपाल से ही आयी निधि शर्मा एवं उनके डांस ग्रुप ने देशभक्ति के गीतो पर नृत्य कर दर्शको की वाहवाही लूटी। संदीप पारे ने वंदेमातरम् गान से अपने कार्यक्रम की शुरूआत की तथा राजा मेंहदी अली के देशभक्ति के गीत सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा का गान किया तत्पश्चात हिन्दी फिल्म फना के गीत यहां कदम-कदम पर धरती बदले रंग पर व कवि प्रदीप द्वारा लिखित गीत ये मेरे वतन के लोगो की प्रस्तुति दी। साथ ही साथी गायक मुकेश तिवारी के साथ युगल गीत मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू की शानदार प्रस्तुती दी। गायक मुकेश तिवानी ने पूरब और पश्चिम फिल्म के गीत है प्रीत जहां की रीत सदा की आकर्षक प्रस्तुती दी। संदीपा पारे के ग्रुप में विशाल चौधरी, प्रकाश, अभय तिवारी, स्वाती श्राफ ने संगीत में सहयोग प्रदान किया। भोपाल से आई निधि शर्मा के ग्रुप के कलाकारो ने देशभक्ति के गीतो पर शानदार नृत्य की प्रस्तुती दी।
इस अवसर पर एडिशनल कमिश्नर आर.के.मिश्रा, जिला पंचायत के सीईओ पी.सी.शर्मा, अपर कलेक्टर मनोज सरियाम, एसडीएम मनोज उपाध्याय, तहसीलदार राजेश बौरासी मौजूद थे। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन जिला पंचायत के सीईओ श्री शर्मा ने किया।