विधानसभा अध्यक्ष ने ध्वजारोहण कर ली सलामी
होशंगाबाद। जिला मुख्यालय में आज गणतंत्र दिवस समारोह हर्षो उल्लास व समारोह पूर्वक मनाया गया। स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड में म.प्र. विधानसभा के अध्यक्ष डां सीताशरण शर्मा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया मुख्य अतिथि डा. शर्मा ने मुख्यमंत्री के संदेश वाचन के पश्चात गुब्बारे हवा में मुक्त विचरण के लिए छोडे। तत्पश्चात परेड दलो द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया गया। परेड दल में केन्द्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल, विशेष सशस्त्र बल 17वीं वाहनी, जिला पुलिस बल, जिला नगर सेना होमगार्ड, सीनियर डिवीजन एनसीसी 13 एमपीबीएन, सीनियर डिवीजन एनसीसी बायज, जूनियर डिवीजन एवं एनसीसी गल्र्स एवं बायज, 1 एमपी नेवल यूनिट, जूनियर डिवीजन एनसीसी गल्र्स, स्काउट एण्ड गाईड, शोर्य दल, पुलिस बैन्ड के प्लाटूनो ने मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि डा. शर्मा ने स्वतंत्रा संग्राम सेनानियो को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया। म.प्र. गान की प्रस्तुति के पश्चात विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओ के 700 बच्चो ने सामूहिक व्यायाम पीटी का प्रदर्शन किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत मुख्य समारोह में शांति निकेतन मांटेसरी सीनियर स्कूल, सेमेरिटन्स सिनीयर सैकेण्डरी स्कूल, शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विधालय, पाणिनी ज्ञानपीठ, सर्वाइट कांवेंट सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल, एकलव्य आदर्श आवासीय विधालय केसला तथा मातृछाया मूक बंधिर विशेष विकलांग विधालय के मूक बाधिर बच्चों मन भावन नृत्य प्रस्तुत किये।
विभिन्न विभागो की झांकियो का प्रदर्शन
पुलिस परेड ग्राउण्ड में विभिन्न विभागो ने अपने विभाग की योजनाओ व विकास से संबंधित झांकियो का प्रदर्शन किया। जिला रेशम विभाग ने कुकुन पालन, धागा बनाने की प्रक्रिया, रेशम से अर्जुन पौधरोपण को दर्शित करती हुई झांकी, जेल विभाग ने अपनी महत्वाकांक्षी खुली जेल के कान्सेप्ट को एवं कैदियो को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयास को दर्शित करती हुइ झांकी, किसान कल्याण व कृषि विकास विभाग, स्वास्थ विभाग, लोक सेवा प्रबंधन विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला शिक्षा विभाग, जिला आयुष विभाग, जिला महिला सशक्तिकरण विभाग ने लाडो अभियान, पीएचई विभाग, सामाजिक न्याय विभाग ने दिव्यांग अनूभूति पार्क के माडल, सहकारिता विभाग, उद्यानिकी विभाग व नगर पालिका होशंगाबाद ने नगर उदय से ग्रामोदय अभियान में हुए कार्य, नगर को स्वच्छ बनाने की थीम को अपनी झांकियो में प्रदर्शित किया।
विधानसभा अध्यक्ष को दिया मुद्रा स्वस्थ पत्रक
किसान कल्याण व कृषि विकास विभाग के संयुक्त संचालक श्री बीएल बिलैया व उप संचालक श्री जे एस गूर्जर ने मुख्य समारोह में म.प्र. विधानसभा के अध्यक्ष डा सीताशरण शर्मा को उनके स्वयं के नाम से जारी मुद्रा स्वास्थ पत्रक प्रदान किया।
पुरूस्कार वितरण
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियो को मुख्य अतिथि डा सीताशरण शर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। झांकी प्रदर्शन में किसान कल्याण व कृषि विकास विभाग को प्रथम, जिला पंचायत को द्वितीय, केन्द्रीय जेल को तृतीय, रेशम विभाग को चतुर्थ पुरूस्कार प्रदान किया गया तथा जिला महिला सशक्तिकरण विभाग को प्रोत्साहन पुरूस्कार प्रदान किया गया। परेड में ग्रुप डी में 1 स्काउट एण्ड गाईड गल्र्स को, ग्रुप सी में जूनियर डिवीजन एनसीसी गल्र्स एण्ड बायज को, ग्रुप बी में सिनीयर डिवीजन एनसीसी गल्र्स को प्रथम पुरूस्कार प्रदान किया गया तथा ग्रुप ए में जिला नगर सेना होमगार्ड को प्रथम एवं जिला पुलिस बल को द्वितीय पुरूस्कार प्रदान किया गया साथ ही पुलिस बैन्ड को विशेष पुरूस्कार प्रदान किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत मातृ छाया मूक बाधिर विशेष विधालय को प्रथम, सर्वाइट कान्वेंट स्कूल को द्वितीय व शांति निकेतन स्कूल को तृतीय पुरूस्कार प्रदान किया गया तथा एकलव्य आदर्श आवासीय विधालय केसला, पाणनी ज्ञानपीठ, व नर्मदा वैली स्कूल को विशेष पुरूस्कार प्रदान किया गया।
मुख्य समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कुशल पटेल, जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री मो. फहीम अनवर, एडिशनल कमिश्नर श्री आर के मिश्रा, पुलिस महा निरीक्षक श्री रवि कुमार गुप्ता, कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री पी सी शर्मा, अपर कलेक्टर श्री मनोज सरियाम, जनपद पंचायत होशंगाबाद की अध्यक्ष श्रीमती संगीता नरेन्द्र सोलंकी, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण एवं अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री सुनील बाजपेई व श्रीमती छाया रबूदा ने किया।
विभिन्न कार्यालयो में हुआ ध्वजारोहण
जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न शासकीय कार्यालयो में ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ। जिला पंचायत में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कुशल पटेल ने ध्वजारोहण किया। जिला एवं सत्र न्यायालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मो. फहीम अनवर, कमिश्नर कार्यालय में एडिशनल कमिश्नर श्री आर के मिश्रा ने तथा कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने ध्वजारोहण किया।
विशेष भोज में शामिल हुए अधिकारीगण
गणतंत्र दिवस के अवसर पर होशंगाबाद शहर के गुरूकुल शाला में आयोजित विशेष भोज में एडिशनल कमिश्नर श्री आर के मिश्रा, कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी सी शर्मा, अपर कलेक्टर श्री मनोज सरियाम, एस.डी.एम. मनोज उपाध्याय सहित अधिकारीगणो ने बच्चो के साथ विशेष भोज सब्जी पुडी खीर लड्डू का भोजन किया इस अवसर पर गुरूकुल के आचार्य जगत देव नेष्ठी भी मौजूद थे।