इटारसी। गणतंत्र दिवस की 70 वी वर्षगांठ नगर में उत्साह से मनी। जयस्तंभ चौक, गांधी स्टेडियम में तिरंगा फहराने के बाद एनसीसी, स्काउट और गाइड ने तिरंगे को सलामी दी। नगर पालिका कार्यालय, रेलवे स्टेशन, सिटी थाना, जीआरपी, आरपीएफ के जवानों ने भी राष्ट्रध्वज फहराकर सलामी दी।
गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह गांधी में आयोजित किया गया। यहां ध्वजारोहण, परेड, मुख्यमंत्री का संदेश वाचन के बाद शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिन्हें प्रदर्शन के आधार पर नगर पालिका प्रशासन ने पुरस्कृत भी किया। इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, उत्तराधिकारियों को भी सम्मानित किया। इसके साथ ही सालभर में बेहतर प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं, उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया।
पहली लाइन से शुरुआत
गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत इस वर्ष भी पहली लाइन स्थित पुराने देना बैंक भवन के सामने से हुई। पुराने देना बैंक भवन के पास से एनसीसी कैडेट्स, स्काउट एवं गाइड, विभिन्न स्कूलों के बैंड, स्वच्छता अभियान की झांकियां परेड में शामिल रहीं। एमजी मार्ग पहली लाइन से मार्चपास्ट शहीद स्मारक जयस्तंभ चौक पहुंचा जहां मुख्य अतिथि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी करनसिंह तोमर ने पूर्व मंत्री विजय दुबे काकूभाई की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया। यहां एनसीसी कैडेट्स ने तिरंगे को सलामी दी, राष्ट्रगान हुआ। इसके बाद मार्चपास्ट करते हुए कैडेट, बैंड, स्काउट गाइड और स्कूली बच्चे मुख्य समारोह गांधी मैदान पहुंचे। यहां भी मुख्य अतिथि करनसिंह तोमर ने ध्वजारोहण किया। एसडीओ राजस्व हरेन्द्रनारायण और सीएमओ सीपी राय ने परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद परेड के माध्यम से अतिथियों को सलामी दी गई।
प्रदर्शन के आधार पर दिए परिणाम
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रदर्शन के आधार पर उच्चतर विभाग में रेनबो हायर सैकंड्री स्कूल को ए वतन सामूहिक नृत्य पर प्रथम, गुरुनानक को हमारी संस्कृति प्रस्तुति के लिए द्वितीय और रानी अवंति स्कूल को तृतीय स्थान मिला। माध्यमिक विभाग में प्रथम मराठी स्कूल के महुआ झरे, द्वितीय शासकीय कन्या शाला के पापा तुम कहां गये, नेहरु पब्लिक स्कूल के नशा मुक्ति पर तीसरा स्थान मिला। इसी तरह से प्राथमिक विभाग में प्रथम सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल को प्रथम, जीनियस प्लानेट को स्वच्छ भारत पर द्वितीय और गुरुनानक पब्लिक सकूल को हमारा संविधान प्रस्तुति पर तीसरा स्थान मिला। मारुति नर्सिंग कालेज की विशेष प्रस्तुति शंकरा नृत्य को भी सराहा गया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री विजय दुबे काकूभाई, जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रमेश बामने, पूर्व नपाध्यक्ष अनिल अवस्थी, रविकिशोर जैसवाल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर, युवक कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जैसवाल, प्रवक्ता राजकुमार उपाध्याय केलू, कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता अशोक जैन, तहसीलदार तृप्ति पटेरिया, नायब तहसीलदार ऋतु भार्गव सहित अनेक गणमान्य नागरिक, स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं, बच्चे और नगरवासी मौजूद थे।
पत्रकार भवन में ध्वजारोहण
होशंगाबाद जिला पत्रकार संघ एवं इटारसी मीडिया सेंटर में नर्मदांचल की पहली वेबसाइट नर्मदांचल डॉट कॉम की संपादक मंजू ठाकुर ने श्री प्रेम शंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुधांशु मिश्र, रोहित नागे, राजेश दुबे, गिरीश पटेल, दिलीप शर्मा, सुरेंद्र राजपूत, अमित मौर्य, मनीष पटेल एवं सराठे दादा उपस्थित रहे। होशंगाबाद जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने कहा कि हम इस पत्रकार भवन में 24 वॉ गणतंत्र दिवस मना रहे हैं और यह पत्रकार भवन की स्थापना के रजत जयंती वर्ष के रूप में जाना जाएगा। श्री पगारे ने घोषणा की कि पत्रकार भवन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर एक स्मारिका का प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने गणतंत्र दिवस पर सभी को अपनी शुभकामनाएं दी।
जमानी स्कूल में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमानी में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर आसपास के लगभग 10 से 15 गांव पहुंचे। इस दौरान गुजराती एवं गोंडी नृत्य, कॉमेडी, कुर्सी दौड़ आदि कार्यक्रम हुए। प्राचार्य जायस सालोमन एवं अर्चना शुक्ला ने विद्यार्थियों को मेडल दिये। सरपंच माखनलाल इवने, सचिव ज्योति चिमानिया, आरबी चौधरी, आनंद पटेल, हेमंत दुबे, संजय गौर, मीडिया प्रभारी विनोद बारीवा एवं स्टाफ मौजूद था।
सोनतलाई में मना गणतंत्र दिवस
ग्राम सोनतलाई में रविशंकर दीवान स्मृति हाई स्कूल में गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर स्कूल के संचालक राजीव दीवान ने झंडावंदन किया। बच्चों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। छोटे-छोटे बच्चों ने भाषण प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में सभी बच्चों को परस्कार वितरण किये। इस अवसर पर बबलू तिवारी, राकेश मालवीय, दिलीप यादव सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहे।