होशंगाबाद। आदर्श महिला क्लब की अध्यक्ष, समाजसेवी श्रीमती नीरजा सत्येन्द्र फौजदार ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर वरिष्ठजनों को पद्मावत फिल्म दिखाई। फिल्म का प्रदर्शन श्री मेकलसुता वरिष्ठ नागरिक केन्द्र की 50 वरिष्ठ महिला एवं पुरूष, आसरा वृद्धाश्रृम की वरिष्ठ नागरिक एवं अन्य संस्थाओं की महिला एवं बच्चों ने देखी। फिल्म देखकर कर सभी लोगों का मन प्रफुल्लित हो गया। मीनाक्षी छविगृह संचालक सत्येन्द्र फौजदार एवं समाजसेवी नीरजा फौजदार, श्वेता जैन, ज्योति जैन, नम्रता महंत ने आभार प्रकट कर स्वल्पाहार कराया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
वरिष्ठ जनों को दिखाई पद्मावत फिल्म
For Feedback - info[@]narmadanchal.com