इटारसी। वरिष्ठ नागरिक मंच की मासिक बैठक राष्ट्रगान के साथ गोठी धर्मशाला में आरंभ हुई। बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष घनश्यामदास मित्तल ने की। बैठक में नवंबर माह के पर्यटन स्थल पर जाने के वार्षिक कार्यक्रम के तहत सलकनपुर अथवा तवा डैम रानीपुर जाने पर सहमति बनी।
बैठक में मंच के सदस्यों रामविलास चौरे, सुश्री सीपी ठाकुर, एके शुक्ला टीआर चौलकर, डॉ ज्ञानेंद्र नाथ पांडे ने विभिन्न धार्मिक शहरों में की गई अपनी यात्राओं के संस्मरण सुनाए। उपस्थित सदस्यों एनपी चिमानिया, उषा चिमानिया, जीपी दीक्षित, कामिनी शुक्ला आदि ने अपने विचार रखे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्री मित्तल ने लिए निर्णयों को अमल करने की बात कही। संचालन सचिव राजकुमार दुबे ने किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
वरिष्ठ नागरिक मंच की मासिक बैठक संपन्न
For Feedback - info[@]narmadanchal.com