इटारसी। वरिष्ठ नागरिक मंच की मासिक बैठक मंच अध्यक्ष घनश्याम दास मित्तल की अध्यक्षता एवं सचिव राजकुमार दुबे के संचालन में, राष्ट्रगान के साथ गोठी धर्मशाला में आरंभ हुई। बैठक में 29 मार्च 2020 को वर्ष 2020/21 की नवीन कार्यकारिणी की गठन के लिए होने जा रहे निर्वाचन के लिए एनपी चिमानिया को सर्वसम्मति से निर्वाचन अधिकारी मनोनीत किया गया। बैठक में मंच सदस्य राम विलास चौरे ने निर्धारित राशि जमा कर मंच की स्थायी सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर एनआर अग्रवाल, एपी मेहतो, नरेन्द्र पढारिया, चन्द्रप्रभा ठाकुर के जन्मदिवस कार्यक्रम आयोजित किया। बैठक को एनपी चिमानिया, एके शुक्ला कामिनी शुक्ला, एपी मेहतो आदि ने संबोधित किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
वरिष्ठ नागरिक मंच के चुनाव 29 को

For Feedback - info[@]narmadanchal.com