नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार
इटारसी। कृष्णा विहार कॉलोनी निवासी एक महिला के बेटे और उसके दोस्त की सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर करीब साढ़े तीन लाख रुपए ऐंठने वाला सतना का रहने वाला युवक पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। पुलिस ने मामला दर्ज होने के चौबीस घंटे के भीतर ही उसे भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि आरोपी ने अपना अपराध भी कबूल कर लिया है।
बता दें कि सतना के रहने वाले एक व्यक्ति ने यहां कृष्णाबिहार कालोनी निवासी एक महिला को उसके बेटे को नौकरी दिलाने का झांसा देकर 3 लाख 45 रुपए हड़प लिए हैं। आरोपी ने महिला के पुत्र को नौकरी लगाने का झांसा दिया था। महिला सुजाता साव पति प्रभुदास साव 56 ने पुलिस में की शिकायत में बताया था कि सतना के रहने वाले उपेंद्र पिता बलेंद्र पटेल ने उसके पुत्र विकास साव और विकास के दोस्त नीरज सपकाले को नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लाख 45 रुपए लिए है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 का अपराध दर्ज कर लिया था और आज आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार भी कर लिया है।
ऐसे हुई थी मुलाकात
महिला सुजाता साव की मुलाकात पिछले वर्ष अगस्त 2016 में उपेंद्र पटेल से हुई थी। आरोपी ने बताया था कि वह वल्लभ भवन में ऑफिसर है और किसी को नौकरी लगाना हो तो बता देना। महिला ने घर आकर यह बात अपने पुत्र विकास साव और 12 बंगला निवासी नीरज सपकाले को बताई। दोनों तैयार हो गए और मोबाइल पर विकास और नीरज ने नौकरी लगाने के बारे में बात की। उपेंद्र से दोनों को पर्यटन विभाग में नौकरी लगवाने 5 लाख 50 हजार रुपए में मामला तय हुआ। इसके बाद उपेंद्र को इटारसी बुलाकर 12 नवबर 2016 को नीलम होटल के सामने दो लाख रुपए नगद दिए और नीरज सपकाले ने उपेंद्र के खाते में अलग-अलग तारीखों पर कभी 10 हजार कभी 40 हजार जमा कराए। सपकाले ने कुल 1 लाख 40 हजार रुपए उपेंद्र के खाते भेजे थे। पैसे लेने के बाद जब कुछ नहीं हुआ तो मोबाइल पर बात की। उपेंद्र लगातार टालता रहा तो समझ आ गया कि वह झांसा दे रहा है। तब उससे पैसे वापस करने का कहा लेकिन वह पैसे वापस नहीं दे रहा है।