इटारसी। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड केसला द्वारा चयनित नवांकुर संस्था सेक्टर क्रमांक 01 की नवक्रांति जन कल्याण समिति द्वारा आदर्श ग्राम तीखड़ में विश्व जल दिवस के अवसर पर जल संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी में संस्था प्रमुख राकेश कुमार भट्ट ने जल संरक्षण को लेकर निर्णय लिए कि पक्षियों के लिए शकोरा रखने के लिए अभियान चलाया जाएगा, पुराने बंद पड़े जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने के लिए जन सहयोग का आह्वान किया। जनसमुदाय ने जल दिवस के अवसर पर जल संरक्षण का संकल्प लिया। परामर्शदाता राजेश मालवीय ने कहा कि जल कि हर बूंद अनमोल है और इसका सदुपयोग करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है। वर्षा जल संचयन, जल पुनर्चक्रण और जल की बर्बादी रोकने जैसे छोटे-छोटे प्रयास बड़े बदलाव ला सकते हैं।

गांव के एमएसडब्ल्यू के छात्र विक्रम चौधरी ने कहा कि भू-जल स्तर गिरता जा रहा है, हम तीखड़ वासियों को एक स्वस्थ समाज के रूप में अपनी आने वाली पीढ़ी के बेहतर भविष्य के लिए जल संरक्षण पर सामाजिक प्रयास करने होंगे। सरपंच उमेश मरकाम ने गेहूं की नरवाई नहीं जलाने हेतु आग्रह किया। कार्यक्रम में सहायक सचिव अनूप चौरे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता किरण चिमानिया, भारती सराठे, सहायिका ऊषा मनीष पवार, कंचन धुर्वे, रामविलास महतो सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।