ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट में इटारसी का विजयी अभियान थमा
इटारसी। नई दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम में आयोजित छटवी आल इंडिया दौलतराम वर्मा मेमोरियल आमंत्रण इंटर स्कूल हॉकी टूर्नामेंट के लिए होशंगाबाद जिला हॉकी संघ के नेतृत्व में हॉकी फीडर सेंटर इटारसी की टीम का विजयी अभियान थम गया। इटारसी की टीम विवेक अकादमी के सामने बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद फाइनल में उपविजेता के खिताब तक पहुंच सकी। वाराणसी के लड़कों ने इटारसी से बेहतर खेला और 5-2 से खिताब अपने नाम कर लिया। इटारसी के खिलाडिय़ों ने अपने खेल की बदौलत दिल्ली के दर्शकों का दिल जीत लिया। दिल्ली से कोच कन्हैया गुरयानी ने बताया कि दिल्ली के दर्शक इटारसी के लड़कों को उत्साह बढ़ाते रहे।
श्री गुरयानी ने बताया कि इटारसी के लड़के अच्छा खेले क्योंकि एक वक्त तक 4-0 से पीछे चल रही टीम में लड़कों ने जोर लगाया और अंतिम समय में दो गोल करके हार का अंतर कम किया। वाराणसी का खेल ज्यादा बेहतर रहा और जीत उनके खाते में चली गई। आज टीम दिल्ली से इटारसी रवाना होकर सोमवार को दोपहर 1 बजे तक इटारसी आ जाएगी। श्री गुरयानी ने कहा कि खेल में हार-जीत होती है, लेकिन लड़के मायूस नहीं हैं, हमारे लड़के पहली बार ऐसे बड़े टूर्नामेंट में खेले हैं और बेहतर प्रदर्शन किया है। फाइनल मुकाबले में बतौर अतिथि शामिल हुए पूर्व ओलंपियन अजितपाल सिंघ, जफर इकबाल और राहुल जैसे वरिष्ठ खिलाडिय़ों ने इस बात पर हैरत जतायी कि इटारसी में एस्ट्रोटर्फ नहीं होने के बावजूद लड़के अपनी टीम को फाइनल तक ले आए। महज इसी बात को लेकर दूरदर्शन दिल्ली की टीम ने इटारसी के लड़कों का विशेष प्रोग्राम तैयार किया है, कि एक छोटे से शहर में एस्ट्रोटर्फ नहीं होने के बावजूद हॉकी को जिंदा रखा जा रहा है।