- प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की परिकल्पना को साकार कर रही नपाध्यक्ष नीतू यादव : माया
नर्मदापुरम। इस वार्ड का ऋण मैं तब उतार पाऊंगी जब अपनी निधि से इस वार्ड का सर्वांग्रीण विकास कर वार्ड के नागरिकों की इच्छाओं पर खरा उतरूंगी। तब ये कहेंगे कि इस वार्ड में सर्वाधिक कार्य हुए हैं। यह वार्ड मेरा परिवार है। यह बात वार्ड 15 में रविवार को सड़क एवं नाली निर्माण के भूमि पूजन के अवसर पर राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थित जनसमुदाय से कहीं। उन्होंने कहा कि मुझे इस वार्ड के नागरिकों ने बहुत साथ दिया। जिनके कारण ही मैं वार्ड से लेकर सदन की आसंदी तक पहुंची हूं। मेरे कहने पर भाजपा की पार्षद प्रत्याशी निर्मला राय को जिताया। इस वार्ड में विकास कार्यों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। हरसंभव प्रयास रहेगा कि इस वार्ड में तेज गति से विकास कार्य हों।
उन्होंने कहा कि नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव बेहद सहज और सरल हैं। उनके नेतृत्व में नगर में सर्वाधिक विकास कार्य हो रहे हैं। नपाध्यक्ष श्रीमती यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की परिकल्पना अनुसार नगर के विकास कार्य कर रहीं हैं। उनके परिकल्पना को साकार कर रहीं हैं।
नगर में चहुंओर हो रहे विकास कार्य
राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने कहा कि नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के नेतृत्व में नगर में अनेक विकास कार्य हो रहे हैं, चाहे नर्मदा लोक कोरीडोर हो, भोपाल तिराहे, मीनाक्षी चौक, एनएमवी तिराहे का सौंदर्यीकरण हो, वार्डों में सांसद निधि, विधायक निधि से अनेक कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नियमानुसार भूमि पूजन के बाद ही निर्माण शुरू होना चाहिए जिससे कि नागरिकों को विकास कार्यों के बारे में पता चल सके। भाजपा के विकास कार्यों को कैसे आगे बढ़ाएं इसके लिए हम हमेशा प्रयासरत रहते हैं। नगर में जहां मेरी निधि की आवश्यकता होगी वहां अपनी निधि से राशि दूंगी। साथ ही मेरा आइडिल जिला नर्मदापुरम है नगर नर्मदापुरम् है। विकास कार्यों के लिए इस जिले और नगर की सर्वाधिक प्राथमिकता होगी।
स्वच्छता में नगर को नंबर 01 बनाएं
राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने कार्यक्रम के दौरान वार्डवासियों और नगर वासियों से कहा कि स्वच्छता के मामले में नगर को नंबर 01 बनाने में सहयोग दें। कचरा यहां वहां न फैंके, कचरा वाहन आने पर ही कचरा उसी डालें। आप अपने घर आंगन के साथ ही सड़क को स्वच्छ रखेंगे तो अपना वार्ड अपना नगर अपने आप ही स्वच्छ हो जाएगा और नगर नंबर 01 बन जाएगा।
लगातार विकास के कार्य चल रहे हैं
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने कहा कि सांसदद्वय एवं विधायक के मार्गदर्शन में नगर में चहुंओर विकास के कार्य चल रहे हैं। नर्मदा लोक कोरीडोर, राजघाट का उन्नयन, चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण और सभी वार्डों में सड़क और नाली निर्माण के कार्य किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की इच्छानुरूप सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के तहत हर वार्ड के विकास के लिए नगरपालिका दृढ़ संकल्पित है। कार्यक्रम को भाजपा नेता हंस राय, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में रहे उपस्थित
कार्यक्रम में वार्ड 15 की पार्षद निर्मला राय, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, मंडल अध्यक्ष रूपेश राजपूत,भाजपा नेता हंस राय, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहित गौर, भाजपा नेत्री वंदना शर्मा, रजनी यादव, वंदना करोड़े, अतुल भंडारी, लक्ष्मण बैस, धर्मेंद्र जाट, मनीष परदेशी सहित वार्ड के अनेक नागरिक उपस्थित रहे। सभी अतिथिगणों का पुष्पहार से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर वार्ड के गिरिमोहन गुरू द्वारा रचित एक पुस्तक का विमोचन भी अतिथिगणों द्वारा किया जाएगा।