- सडक पर पानी न रुके, इसके लिए नपाध्यक्ष ने दिए इंजीनियर को निर्देश
- नपाध्यक्ष ने कहा, गुणवत्ता की जांच करें, बड़े वाहन सड़क से न लेकर जाएं
इटारसी। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने दोपहर में वार्ड क्रमांक 21 में सड़क निर्माण का निरीक्षण किया। यहां कई वर्षों बाद सड़क का निर्माण हो रहा है, जिससे यहां के नागरिक बेहद प्रसन्न हैं। आज जब नपाध्यक्ष यहां निरीक्षण करने पहुंचे तो उनको सभी ने धन्यवाद दिया।
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि यहां 140 मीटर लंबी रोड बन रही है, नागरिकों की विशेषकर बहनों की काफी समय से यह मांग थी, उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान उपयंत्री मुकेश जैन व टाइम कीपर राजेश दीक्षित मौजूद थे।