विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजित
इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव उमंग 2017 का आयोजन किया गया। आज दूसरे दिवस छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। प्रभारी प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेकर छात्राएँ अपने व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास कर सकती है।
सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती हरप्रीत रंधावा ने जानकारी दी कि इन तीन दिवसों में छात्राऐं अनेक सांस्कृतिक एवं खेल-कूद प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।
प्रथम दिवस में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं को आयोजन क्रीड़ा अधिकारी सोमेश राठौर के नेतृत्व में किया गया। जिसके अंतर्गत विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
आज उमंग 2017 के अंतर्गत दूसरे दिन विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें सलाद डेकोरेशन, पूजा की थाली डेकोरेशन, मेंहदी, फ्लावर डेकोरेशन, बेस्ट फ्राम बेस्ट एवं केश सज्जा आदि प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई। छात्राओं ने सलाद एवं पूजा की थाली को नई एवं आर्कषक ढंग से सजाया।
इन प्रतियोगिताओं के आर्कषण का प्रमुख केंद्र बेस्ट फ्राम बेस्ट प्रतियोगिता रही जिसमें छात्राओं ने पुरानी एवं अनुपयोगी वस्तु से आकर्षक, उपयोगी एवं न्यूनतम लागत की वस्तुएँ बनाई। प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में महाविद्यालय के सभी शिक्षकों को महत्वपूर्ण योगदान रहा।