इटारसी। नालंदा मॉडल हायर सेकंडरी स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने भारतीय लोक नृत्य, शिक्षापद् नाटक और जादू की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष सुधा राजेंद्र अग्रवाल मौजूद थी। कार्यक्रम में बच्चों ने लोक संस्कृति के रंग बिखेरे जिसके अंतर्गत महाराष्ट्र की लावणी, असम का बरदोई सिखला नृत्य, पंजाब का भांगड़ा एवं हरियाणा का फाग नृत्य विशेष थे। नालंदा म्युजिकल ग्रुप में विविध वाद्य यंत्रों पर गीतों की प्रस्तुति दी। शाला के मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले कक्षा 10 के छात्र अमन कहार को सम्मानित किया गया। देशभक्ति गीत पर एक साथ 100 बच्चों ने प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की भव्यता को प्रदर्शित किया। सभी प्रस्तुतियां स्वर्णा चौकसे के कुशल निर्देशन में हुई। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल, डॉ केएस उप्पल, डॉ अनिल सिंह, संजय दुबे मौजूद थे।