इटारसी। स्वच्छ, स्वस्थ और विकसित इटारसी के लिए हजारों लोग 14 अगस्त को मैराथन दौड़ में शामिल होंगे। यह आयोजन नगर पालिका परिषद द्वारा कराया जा रहा है। इस दिन इटारसी शहर अपनी नगरी के विकास के लिए दौड़ेगा। इसी तरह से 15 अगस्त को जयस्तंभ चौक पर स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा।
विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल ने बताया कि 14 अगस्त को सुबह 9 बजे मप्र विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुधा राजेन्द्र अग्रवाल करेंगी तथा विशेष अतिथि शासकीय एमजीएम कालेज के एनसीसी प्रभारी मेजर धीरेन्द्र शुक्ल रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मैराथन दौड़ का रूट परिवर्तित कर इसे कुछ बढ़ाया है। सुबह रेस्ट हाउस में एनसीसी कैडेट्स, विभिन्न खेल संगठन, संगीत संस्थाएं, व्यापारिक संगठन, समाजसेवी और स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य, स्कूल-कालेज के विद्यार्थी, परिषद के पार्षद, नपा के अधिकारी-कर्मचारी और गणमान्य नागरिक एकत्र होंगे।
गांधी प्रतिमा से होगी शुरुआत
मैराथन दौड़ अटल पार्क के सामने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास से प्रारंभ होगी। यहां से भारतीय स्टेट बैंक चौराह होकर, नगर पालिका कार्यालय, सूरजगंज चौराह, बांस डिपो, एमजीएम कालेज चौराह, तेरहवी लाइन, तालाब मोहल्ला होकर गुरुनानक काम्पलेक्स के सामने से संस्कृत पाठशाला, आठवी लाइन होकर सराफा बाजार, नीमवाड़ा से जयस्तंभ चौक पहुंचेंगे। जयस्तंभ चौक पर दौड़ का समापन होगा।
स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह
नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह शहीद स्मारक जयस्तंभ चौक पर 15 अगस्त को सुबह 9 बजे से मनाया जाएगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेश दुबे ने बताया कि यहां मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल ध्वजारोहण करेंगी। विशेष अतिथि परिषद के उपाध्यक्ष अरुण चौधरी रहेंगे। इस दौरान नगर पालिका परिषद के सभी सभापति, पार्षद, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहेंगे।