इटारसी। आज शुक्रवार को मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा दसवी की परीक्षा खत्म हो गयी है। आज अंतिम पेपर विज्ञान विषय का था। परीक्षा के लिए शहर के 6 अलग-अलग स्थान पर परीक्षा केंद्र बनाए थे। शुक्रवार को कक्षा दसवीं के परीक्षार्थियों के द्वारा बोर्ड परीक्षा के तहत विज्ञान विषय का पर्चा हल किया । इसके साथ ही दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का समापन बिना कोई नकल प्रकरण बने हो चुका है।
शुक्रवार को शहर के सभी 6 परीक्षा केद्रों पर कुल दर्ज संख्या 1163 में से उपस्थिति 1140 रही, और 23 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इधर केसला आदिवासी विकासखंड के सभी 10 परीक्षा केद्रों में दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के अंतिम दिन कुल दर्ज संख्या 1216 में से 1184 उपस्थित रहे, वही 32 परीक्षार्थी विज्ञान विषय के पेपर में अनुपस्थित रहे। कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं संचालित हो रही हैं, 25 मार्च को 12 वीं कक्षा का गणित विषय का पेपर परीक्षार्थियों के द्वारा हल किया जाएगा।