इटारसी। एफएमसीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने प्रदेश के वित्त मंत्री जयंती मलैया से विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा के नेतृत्व में होशंगाबाद जाकर मुलाकात की। जिला मुख्यालय पर आए वित्तमंत्री श्री मलैया से एसोसिएशन के सचिव धर्मेश जैन एवं सदस्यों ने मुलाकात कर उनसे दो विषयों पर चर्चा की एवं ज्ञापन दिया।
एफएमसीजी के सदस्यों ने वित्तमंत्री से ज्ञापन में मांग की है कि एफएमसीजी इटारसी को व्यापार करने के लिए एक अलग व्यवस्थित होलसेल मार्केट विकसित करके दिया जाए और इटारसी के निकट विकसित हो रहे कीरतपुर औद्योगिक क्षेत्र को फूड जोन घोषित किया जाए। वित्तमंत्री श्री मलैया ने यहां से पहुंचे व्यापारियों से सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में बातचीत कर व्यापारियों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर उनको पूरा करने के लिए आश्वस्त किया। एसोसिएशन ने वित्तमंत्री श्री मलैया और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
वित्तमंत्री से मिले एफएमसीजी के सदस्य
For Feedback - info[@]narmadanchal.com