इटारसी। लायंस क्लब सुदर्शन द्वारा लियो क्लब के सहयोग से लियो स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सेंट पॉल हायर सेकेंडरी स्कूल के 115 बच्चों तथा 25 स्टाफ का निशुल्क नेत्र परीक्षण किया। शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल के नेत्र सहायक आरके श्रीवास्तव ने सभी का परीक्षण किया।
इस दौरान कई बच्चों को इलाज के लिए चश्मे की आवश्यकता बतायी।
क्लब के भारतभूषण गांधी ने बच्चों को अपनी आंखों की देखभाल करने के तरीके बताए। सॉफ्टबॉल इंटरनेशनल खिलाड़ी निधि तिवारी ने स्पोट्र्स के क्षेत्र में सफल होने के टिप्स बच्चों के साथ शेयर किए। अशासकीय स्कूल संचालक संगठन जिलाध्यक्ष डॉ प्रताप सिंह वर्मा एवं तहसील सचिव संजय मंडराई भी शिविर के दौरान उपस्थित रहे।
क्लब अध्यक्ष मो. अयूब खान ने शाला संचालक को कहा कि जिन बच्चों को चश्मा लगेगा, उन्हें चश्मे क्लब द्वारा उपलब्ध करा दिए जाएंगे। चयनित बच्चों को उनके पालकों के साथ गुरुवार या शनिवार को प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच अस्पताल आने को कहा गया है। स्कूल संचालक सुनील सिंग ने लायंस एवं लियो क्लब के पदाधिकारियों के प्रति आभार माना।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
विद्यार्थियों की नेत्र ज्योति की जांच की
For Feedback - info[@]narmadanchal.com