होशंगाबाद/ इटारसी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा नर्मदापुरम संभाग के होशंगाबाद, हरदा एवं बैतूल जिले की विधानसभाओं पर अखण्ड भारत का निर्माण करने वाले भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 143वीं जयंती मनाई। इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया। वहीं पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने गुजरात के नर्मदा नगर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम को लाइव देखा एवं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के देशवासियों को दिए गए संदेश को सुना।
होशंगाबाद विधानसभा में रन फार यूनिटी दौड़ का आयोजन न्यास कालोनी इटारसी से जयस्तंभ चौक तक किया गया। इसके पश्चात पार्टी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन चरित्र पर अपने विचार व्यक्त किए।
वहीं होशंगाबाद जिले की तीन विधानसभाओं सोहागपुर, पिपरिया एवं सिवनी मालवा में भी पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। बैतूल जिले की पांच विधानसभाओं बैतूल, आमला, मुलताई, घोड़ाडोंगरी एवं भैसदेही में जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन चरित्र से युवा, महिला एवं आमजन को अवगत कराया। हरदा जिले की दो विधानसभाओं हरदा एवं टिमरनी में भी रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया।