इटारसी। पुरानी इटारसी में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की आभार सभा में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा और स्थानीय वक्ताओं ने पार्टी के पक्ष में समर्थन जताने पर जनता का आभार व्यक्त किया और विधायक डॉ. शर्मा ने तो भितरघातियों को भी जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि इटारसी से मिली साढ़े तीन हजार वोट की जीत में ढाई हजार की बढ़त पुरानी इटारसी ने ही दी है। डॉ. शर्मा ने कहा कि भितरघात करने वालों ने तो खूब कोशिश की थी, लेकिन जनता ने उनको आईना दिखा दिया। डॉ. शर्मा ने चेतावनी दी है कि केवल सत्ता बदली है, जनप्रतिनिधि और समाज नहीं बदले हैं। अपराधी सावधान रहें। उन्होंने कांग्रेस की प्रदेश सरकार के विषय में कहा कि अल्पमत की सरकार है, कब गिर जाए कहा नहीं जा सकता है। कांग्रेस में सेवाभाव नहीं है, आज भी मलाईदार विभाग नहीं मिलने से नाराज विधायक और उनके समर्थक दिल्ली में बैठे शिकायत कर रहे हैं। सभा को स्थानीय वक्ताओं ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल, उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष राहुल चौरे, छोटे भैया चौधरी, जयकिशोर चौधरी, नीलेश चौधरी, पिंटू अरक्का सहित अनेक नेता और कार्यकर्ता सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
विधायक डॉ. शर्मा ने दी अपराधियों को चेतावनी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com