विधायक निधि के दो रोडों का भूमिपूजन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। अजयवचन कालोनी में रविवार को विधायक निधि से प्रस्तावित दो रोड का भूमिपूजन विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा और विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर वार्ड 16 के पार्षद भरत वर्मा सहित वार्ड के अनेक नागरिक भी मौजूद थे।
विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने रविवार को वार्ड 16 अजयवचन कॉलोनी सूरजगंज में विधायक निधि से निर्मित होने वाली सड़क का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कालोनी में नाली बनाने एवं पार्क में पेवर ब्लॉक लगाने की घोषणा की। विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल ने नगर पालिका अध्यक्ष की ओर से कालोनी में पानी की पाइप लाइन एवं पार्क में बच्चों के लिए खेल सामग्री लगाने की घोषणा की। अजयवचन कालोनी में विधायक निधि 3.30 लाख की लागत से 150 मीटर रोड और दशमेश कालोनी में 40 हजार की लागत से 30 मीटर रोड निर्माण किया जाएगा। भूमिपूजन के अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विश्वनाथ सिंघल, नगराध्यक्ष नीरज जैन, पार्षद भरत वर्मा, दीपक आठोत्रा, जगदीश मालवीय, राजा तिवारी, गोविंद बांगड़, दिनेश उपाध्याय, बबलू आसावरी, जयप्रकाश केवट, कुलदीप रघुवंशी, प्रतीक शुक्ला, डॉ बनर्जी, नवीन कुरापा, पंडित जयनारायण तिवारी, अनिल लालवानी, बसंत लालवानी, पूरन मनवानी, राजेंद्र तिवारी, भारती पांडे, गुरमीत सिंघ बग्गा, एवं बड़ी संख्या में कालोनी वासी एकत्र थे।

error: Content is protected !!