इटारसी। कोरोना संकट से क्षेत्र की जनता एवं नर्सिंग स्टाफ की रक्षा करने के लिए इटारसी के शासकीय श्यामाप्रसाद मुखर्जी अस्पताल को 15 लाख रुपए की विधायक निधि प्रदान कीं थी। उक्त निधि में से अस्पताल के लिए 225 पीपीई किट, 285 ट्राइवेक्स सूट, 20 हज़ार ग्लब्स, 10 हज़ार सामान्य मास्क, 900 एन-95 मास्क, 750 चश्मे, 540 हैंडवॉश, 2000 सेनिटाइज़र्स खरीदे गए हैं। इसी तरह जिला चिकित्सालय होशंगाबाद को भी स्वास्थ्य सामग्री क्रय करने हेतु 15 रुपए लाख विधायक निधि से प्रदान किए गए हैं।
विधायक निधि से अस्पताल को मिली स्वास्थ्य सामग्री

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
