इटारसी। विधायक निधि 3.80 लाख से निर्मित नवमी लाइन की सीमेंट कांक्रीट रोड का आज विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार चंद्रकांत अग्रवाल के आफिस में बैठकर सड़क निर्माण में आये अवरोधों पर चर्चा की। इस दौरान नाली निर्माण पर भी चर्चा की गई। इस दौरान निवृतमान पार्षद यज्ञदत्त गौर भी मौजूद थे।। इस दौरान गोठी निवास के पास की दीवार के पास वृक्षारोपण व फिर पेवर ब्लाक लगाने की गोठी परिवार की इच्छा पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि इससे लाइन का पर्यावरण अच्छा होगा व सड़क की सुंदरता भी बढ़ेगी। इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष संजय शिल्पी, जगदीश मालवीय, मिलिंद रोंगे आदि उपस्थित थे।
विधायक निधि से निर्मित रोड का निरीक्षण किया

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
