सिवनी मालवा। विधायक सरताज सिंह ने 60 लाख रुपये की लागत से आदिवासी ग्राम पलासी से नापूपुरा तक बनने वाली सड़क का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर उन्होंने वन विभाग के वनांचल स्वास्थ्य शिविर में भी शिरकत की और वन विभाग के द्वारा वितरण की जाने वाली सामग्री का भी वितरण किया। इस दौरान वन विभाग के परिक्षेत्र अधिकारी हरगोविंद मिश्रा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।