विधायक ने डीजे पर प्रतिबंध लगाने दिया पत्र

Post by: Manju Thakur

Narmadanchal.com

इटारसी। इन दिनों माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा दसवी और बारहवी की परीक्षाएं प्रारंभ हो गयी हैं। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने शहर में डीजे पर प्रतिबंध लगाने संबंधी एक पत्र अनुविभागीय अधिकारी को 15 फरवरी को दिया था। उस पत्र पर क्या कार्रवाई की गई, इसकी जानकारी भी एसडीओ राजस्व को एक पत्र के माध्यम से मांगी है।
विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि आपने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया था। हाईस्कूल और हायर सैकंड्री की परीक्षाएं 2 एवं 3 मार्च से प्रारंभ हो गयी हैं। आपके निर्देशन पर संबंधित विभाग ने क्या कार्रवाई की है कृपया वस्तुस्थिति से अवगत कराने का कष्ट करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!