क्षत्रिय राजाओं को शराबी बोलने का मामला
इटारसी। गुरुवार को बाल दिवस के मौके पर मुरैना जिले की सबलगढ़ विधानसभा के कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाह ने क्षत्रिय राजपूत राजाओं को नशेड़ी बोला था जिससे देश भर में राजपूत समाज के लोग भड़क उठे। शहर में भी राजपूत समाज के सदस्यों ने विधायक बैजनाथ कुशवाह को आड़े हाथ लेते हुए उनके बयान की घोर निंदा की है।
राजपूत समाज के मनीष सिंह ठाकुर ने कहा कि इस तरह के बयान देने वाले ओछी मानसिकता के लोग होते हैं। क्षत्रिय राजपूत राजाओं का इतिहास गौरवशाली रहा है। उन्होंने देश और समाज के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया था। राजपूत समाज उनके पूर्वजों का अपमान कभी सहन नहीं करेगा। राजपूत समाज विधायक के बयान की घोर निंदा करता है, साथ ही यह चेतावनी भी देता है कि बिना इतिहास जाने राजपूत वंशजों पर कोई भी इस तरह की टिप्पणी न करें, नहीं तो समाज उनके खिलाफ सख्त कदम उठाएगा। हालांकि मामले के सोशल मीडिया पर वायरल होने के कुछ घंटो में ही विधायक का माफीनामा आ गया था।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
विधायक बैजनाथ के बयान की राजपूत समाज ने की निंदा
For Feedback - info[@]narmadanchal.com