इटारसी। क्षेत्रीय सांसद राव उदयप्रताप सिंह आज शहर में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुये। कार्यक्रमों में शिरकत करने के पूर्व सांसद रेस्टहाउस पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शहर के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। तत्पश्चात् वे हाल ही हुए फुटबॉल खिलाड़ी स्व.समीर ठाकुर के घर पहुंच उनके परिवार मिले।
नाला मोहल्ला में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में श्री सिंह ने पहुंचकर वहां खेल रहे खिलाडियों का उत्सा्हवर्धन किया तथा विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किये। शाम को नागपुर कलॉ में चल रही ईनामी रामसत्ता भजन प्रतियोगिता में शिरकत की।
इस अवसर पर उनके साथ विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल, नगर अध्यक्ष डॉ.नीरज जैन, युवा मोर्चा अध्यक्ष कुलदीप रावत, संदेश पुरोहित, सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, दीपक हरिनारायण अग्रवाल, उमेश पटैल, अतुल पटैल, सतीश रैकवार, गोलू मालवीय, सोनू दीक्षित सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।