मनाया होली मिलन समारोह
इटारसी। आज कोशिश विशेष विद्यालय में शहर के नागरिकों, सामाजिक संगठनों, मीडिया कर्मियों, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने विशेष बच्चों के साथ होली मनायी। विशेष बच्चों शकील, प्रभजोत, नंदिनी, संचिता, अमन, आर्यमन, कैफ, गुनगुन, भूमि, आशु के साथ होली मिलन के यह पल अतिथियों को आनंदित कर गए। बच्चे भी मेहमानों के माथे पर गुलाल और चेहरे पर रंग लगाकर बहुत प्रसन्न हुए। बच्चों ने प्रतीकात्मक होली जलायी, कविताओं और गीतों से अपनी भावना प्रदर्शित की।
इस अवसर पर इन विशेष बच्चों द्वारा बनाए चित्रों की प्रदर्शनी रंग विशेष का भी लगाई जिसका उद्घाटन वरिष्ठ महिला समाजसेवी उषा शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में समाजसेवी सुरेश शास्त्री, वरिष्ठ नागरिक सुश्री वीरा नायडू, जसपाल सिंह पाली भाटिया, एडवोकेट अशोक शर्मा, एनके रावत, रघुवंश पांडे, अशोक जैन, अनिरुद्ध शुक्ल, जीआरपी थाना प्रभारी बीएस चौहान, धनपाल पटेल, हिमांशु मिश्रा, पुनीत दुबे, शिव भारद्वाज, रोहित नागे, सुरभि नामदेव, राजेश दुबे, ताज खान, मोहम्मद शकील, सौरभ दुबे, कन्हैया गुरयानी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर विशेष बच्चों का उत्साह वर्धन किया। स्कूल संचालिका श्रीमती अचला सुधांशु मिश्रा ने बताया कि इस बार एचएल अग्रवाल कालेज के बीएड के छात्रों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
बच्चों ने मनाया होली मिलन समारोह
स्कूल डेज प्ले एंड प्री प्रायमरी स्कूल में आज होली मिलन समारोह मनाया गया। वर्तमान परिवेश में भारतीय तीज त्यौहारों का महत्व एवं परंपरा का निर्वहन कम होता जा रहा है, जिसका सीधा प्रभाव हमारी संस्कृति एवं सभ्यता पर पड़ रहा है। आज के इस युग में सभी के मन मे पुन: भारतीय तीज त्यौहारों को मनाने के पीछे उद्देष्य क्या होते हैं एवं यह क्यो मनाये जाते हैं, को लेकर आज स्कूल डेज प्ले एवं प्री-प्रायमरी स्कूल में सभी बच्चो के मध्य होली का त्यौहार मनाया गया जिसमें रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से सभी बच्चो ने एक दूसरे को गुलाल लगाया मिष्ठान ग्रहण किये वही संस्था के प्राचार्य जयप्रकाष सोनी एवं सभी शिक्षिकाओं ने आये हुये अभिभावकों को गुलाल लगाकर होली की बधाई प्रेषित की और इस त्यौहार को सौहार्द, प्रेम, आस्था एवं विश्वास से मनाने के लिये आग्रह किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
विशेष बच्चों ने अपने प्रदर्शन से लोगों को किया अभिभूत
For Feedback - info[@]narmadanchal.com