विश्व गुरु होने के लिए एकजुट होना होगा : सर संघ चालक श्री भागवत

Post by: Manju Thakur

प्रदेश। पुण्य सलीला सूर्यपुत्री मां ताप्ती की धरा पर, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत पुलिस परेड मैदान पर आयोजित विराट एवं भव्य हिन्दू सम्मेलन को संबोधित करने आज पहुंचे। महासम्मेलन में आरएसएस प्रमुख श्री भागवत ने कहा ने कहा कि हिंदुस्तान में रहने वाला मुसलमान आत्मा से हिंदू है, इबादत से भले ही इस्लामिक हो। हिंदू समाज को जात-पात के भेद मिटाकर विश्व गुरु होने के लिए एकजुट होना होगा।
किया लोकांचल विशेषांक का लोकार्पण
विराट एवं भव्य हिन्दू सम्मेलन को संबोधित करने से पहले श्री मोहन भागवत ने गोंडी भाषा में पिछले तीन वर्षों से प्रकाशित विश्व के पहले गोंडी समाचार पत्र लोकांचल के विशेषांक का लोकार्पण किया। इस अवसर पर ख्यातिप्राप्त संत सतपाल महाराज, सुप्रसिद्ध रामकथा वाचक श्याम मनावत, सह सर कार्यवाह सुरेश सोनी, हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति के सचिव बुधपाल सिंह ठाकुर एवं लोकांचल के संपादक मयंक भार्गव मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन हिन्दु सम्मेलन आयोजन समिति के संयोजक एवं भारत भारती आवासीय विद्यालय के सचिव मोहन नागर ने किया।

error: Content is protected !!