वीरांगना झलकारी बाई के शौर्य को किया याद

Post by: Manju Thakur

Bachpan AHPS Itarsi

महिला सशक्तिकरण विभाग एवं नर्मदाचंल वेलफेयर सोसाइटी ने किया आयोजन
इटारसी। रानी लक्ष्मीबाई की बाल सखा वीरांगना झलकारी बाई की जयंती बुधवार को महिला सशक्तिकरण विभाग एवं नर्मदाचंल वेलफेयर सोसाइटी ने ठाकुरजी गार्डन में मनायी। समारोह में मुख्य अतिथि जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी सतीश भार्गव, विभागीय अधिकारी कल्पना जोनाथन, पार्षद अमृता मनीष ठाकुर, सभापति जसबीर सिंह छाबड़ा, एनयूएलएम प्रभारी दिव्या मिश्रा मौजूद थीं। कार्यक्रम में झलकारी बाई के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी वीरगाथा को याद किया। मुस्कान बालिका गृह की बच्चियों ने सामूहिक नृत्य एवं रंगारंग कायक्रमों की प्रस्तुति दी। अतिथियों ने कहा कि भारतीय संस्कृति में ऐसी कई वीरांगना महिलाएं हुईं, जिन्होंने अपनी वीरता और युद्ध कौशल से दुश्मनों के छक्के छुड़ाकर भारतीय संस्कृति और अस्मिता की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। समाज की प्रताडि़त महिलाओं को इनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है।

इनका हुआ सम्मान

पत्रकारिता से सुरभि नामदेव, मंजू ठाकुर, सीमा कैथवास, वीणा सिंह, भावना विष्ट, पूनम सोनी, समाजसेवा से मोना जॉनसन, प्रीति शर्मा, सुमन सिंह, नीलोफर खान, पुलिस सेवा में एसआई अंजना भलावी, रेखा मुनिया, शिक्षा से याशिका गुरबानी, क्रीड़ा श्वेता रायकवार, निधि तिवारी, सृष्टि मालवीय, भावना कहार, प्रीति रजक, शची जैन, अनन्या और अचला दुबे, भावना कहार को सम्मानित किया। सभी को स्मृति चिह्न और सम्मान पत्र महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा प्रदान किए। आभार नर्मदाचंल वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष शालिनी यादव ने माना। इस अवसर पर रितु राजपूत, विक्रम सिंह, पायल चौरे, कविता कटारे, दीपमाला यादव, गीता कहार, प्रदीप चौरे, प्रमिला तोमर, निकिता मालवीय, जया मीना, नितिन चौरे, पंकज सहित सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे। संचालन मनीष ठाकुर ने किया।

error: Content is protected !!