इटारसी।वृंदावन विहार कालोनी में आज वार्डवासियों ने नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल ने की। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, नगर भाजपा अध्यक्ष डॉ.नीरज जैन, विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल, सभापति राकेश जाधव, कीर्ति दुबे, श्रीमती रेखा मालवीय, यज्ञदत्त गौर, कुलदीप रावत भी मौजूद थे।
कालोनीवासियों की ओर से अध्यक्ष नीलेश चंद्रवंशी ने सभी अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया। अतिथियों का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर कालोनी के लोगों ने जनप्रतिनिधियों को वहां की कुछ समस्याओं से भी अवगत कराया जिनके समाधान का आश्वासन अतिथियों ने दिया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
वृंदावन विहार कालोनी में नववर्ष मनाया
For Feedback - info[@]narmadanchal.com