इटारसी। वेस्ट को ठिकाने लगाने बेस्ट तरीके अपनाने का काम आज से मिशन जीरो वेस्ट के अंतर्गत प्रारंभ होगा। नगर पालिका का अमला फिर युद्ध स्तर पर शहर की सफाई व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव लाने कमर कस चुका है। आज शाम सीएमओ ने सफाई अमले को उर्जावान होकर काम करने के लिए ताकीद किया। यह सब होगा स्वच्छ प्रदेश, स्वस्थ प्रदेश अभियान के अंतर्गत। यह अभियान 2 अगस्त से 15 सितंबर तक चलेगा। इसमें आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने इसे ‘मेरा योगदान, मेरी शान, स्वच्छ शहर मेरी पहचानÓ नाम दिया है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला और स्वच्छता समिति के सभापति राकेश जाधव ने आज शाम अभियान के अंतर्गत स्वच्छता विभाग के अधिकारियों, सफाई दरोगा, कचरा वाहनों के चालक, सहायक और सफाई कर्मचारियों की एक बैठक आयोजित की। बैठक में अभियान के विषय में जानकारी देकर सफाई अमले को चुस्त-दुरुस्त रहकर जुट जाने को कहा। इसकी मानिटरिंग भी साथ-साथ चलेगी। हर दिन तीन चरण में काम होगा। सुबह श्रममूलक कार्य के अंतर्गत उस वार्ड में जनसामान्य, जनप्रतिनिधियों को शामिल कर स्वच्छता के लिए श्रमदान कराया जाएगा, द्वितीय चरण में दोपहर में जागरुकता संबंधी कार्यक्रम जैसे विचार गोष्ठी, कैंप, व्यवहार परिवर्तन और तीसरे चरण में दिनभर के आयोजन की फीडबैक प्राप्त कर वार्ड स्तर पर संवहनीय व्यवस्था लागू की जाएगी। अभियान के समय क्वालिटी काउन्सिल आफ इंडिया द्वारा थर्ड पार्टी परीक्षण 1 से 15 सितंबर के बीच कराया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले निकाय को मुख्यमंत्री पुरस्कृत करेंगे।
ऐसे चलेंगी गतिविधियां
2 से 9 अगस्त : घर-घर कचरा संग्रहण एवं पृथक्करण व्यवस्था,
10 – 17 अगस्त : थोक कचरा उत्पादकों एवं कम्पोस्ट प्लांट की क्रियाशीलता सुनिश्चित करना
18 से 24 अगस्त : बरसाती नाले-नालियों की सफाई, जल संरचनाओं और जल स्रोतों के आसपास सफाई, जलभराव के चिह्नित स्थानों पर विशेष सफाई, दवा छिड़काव
25 अगस्त से 1 सितंबर : सूखे कचरे के संबंध में रिसाइकिल इकाईयां तैयार करना तथा रैक पिकर के साथ उनके आजीविका सुनिश्चित करने की कार्यवाही।
2 से 7 सितंबर : सार्वजनिक स्थल चौक चौराह, डिवाइडर, टाउन हॉल, मैरिज गार्डन, सब्जी मंडी, मीट मंडी, धार्मिक स्थल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के आसपास सफाई
8 से 13 सितंबर : स्वच्छता जागरुकता सप्ताह में स्कूल-कालेजों, ब्रांड एम्बेसडर, स्वच्छग्राहियों, स्वसहायता समूहों, एनसीसी, एनएसएस के सदस्यों को समग्र स्वच्छता में शामिल करना।
अब कचरा अलग-अलग ही लेंगे
अब नगर पालिका के कचरा वाहनों में कचरा अलग-अलग ही लिया जाएगा। यानी आमजन को हर दिन, दो डस्टबिन नियम का पालन करना ही होगा। यदि नहीं किया तो वाहन दल कचरा नहीं लेगा। यदि ये कचरा मैदान, सड़क या किसी सार्वजनिक स्थल पर फैका तो नपा जुर्माना वसूल करेगी। यानी गीले और सूखे कचरे के लिए दो डस्टबिन अनिवार्य है। वाहन चालक शुक्रवार से ही लोगों को इसके लिए जागरुक करना शुरु कर देंगे। यह कार्य 9 अगस्त तक चलेगा। इसके बाद गीला और सूखा कचरा एकसाथ नहीं लिया जाएगा।
इनकी रहेगी नजरें
संपूर्ण अभियान की सतत् मॉनिटरिंग होगी। इसके लिए दो सब इंजीनियर आशीष देशभ्रतार और विशाल चौधरी, हेल्थ आफिसर सुनील तिवारी, हेल्थ इंस्पेक्टर आरके तिवारी, कमलकांत बडग़ोती, जगदीश पटेल की टीम मुस्तैद रहेगी। सीएमओ अक्षत बुंदेला और स्वास्थ्य समिति सभापति राकेश जाधव भी संपूर्ण अभियान की सतत मॉनिटरिंग करेंगे।
इनका कहना है…!
मिशन जीरो वेस्ट पर काम शुरु हो गया है। शुक्रवार से जनता को जागरुक किया जाएगा, 10 अगस्त के बाद कचरा अलग-अलग ही लेना है। वार्डवार नोडल अधिकारी बनाए जाएंगे, छिड़काव कल से ही प्रारंभ कर दिया जाएगा। 20 लोगों की टीम काम करेगी। शौचालय का प्रयोग सुनिश्चित करना है, निर्माण सामग्री का कचरे के लिए अलग वाहन होगा और इसका शुल्क लगेगा। यदि अमल नहीं किया तो फाइन लगेगा।
अक्षत बुंदेला, सीएमओ
सभी सफाई कर्मचारियों को वर्दी पहनना अनिवार्य है, वर्दी नहीं पहनी तो गैर हाजिरी लगायी जाएगी। जनता को सफाई के इस अभियान में जागरुकता का परिचय देना चाहिए। गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखें, कचरा वाहन आने पर अलग-अलग हिस्सों में डालें। रोड पर, सार्वजनिक स्थल, खुले मैदानों में फैका तो जुर्माना लगेगा।
राकेश जाधव, सभापति