इटारसी। वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के वर्ष 2020-21 के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन 14 दिसंबर को दोपहर 2:30 बजे श्री अग्रवाल भवन में किया जाएगा। जिला व नगर इकाई द्वारा तरुण अग्रवाल मंडल के विशेष सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में कैलेंडर का विमोचन विधायक डॉ सीतासरन शर्मा करेंगे। इस अवसर पर संगठन के आजीवन सदस्य भी उपस्थित रहेंगे। संगठन के जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल शिल्पी, नगर अध्यक्ष प्रहलाद बंग, नगर प्रभारी अजय और युवा इकाई के जिला अध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल बाबू ने कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।