इटारसी। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने होशंगाबाद जिले में शनिवार से 4 दिन के लॉक डाउन की घोषणा की है। कलेक्टर की ओर से अतिरिक्त कलेक्टर जीपी माली द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि शनिवार 1 अगस्त और रविवार 2 अगस्त को पूर्व घोषित लॉकडाउन के अलावा 3 एवं 4 अगस्त को भी पूर्णत: डाउन रहेगा। इस दौरान अति आवश्यक अथवा चिकित्सकीय कार्यों के अलावा घर से निकलने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
शनिवार से जिले में 4 दिन का लॉक डाउन

For Feedback - info[@]narmadanchal.com