कल लगेगा स्काई वॉचिंग कैंप
इटारसी। साहित्यिक पत्रिका शब्दध्वज का विमोचन समारोह रविवार को दोपहर 3:30 बजे से ईश्वर रेस्टोरेंट में होगा। शब्दध्वज का यह अंक डॉ. प्रतिभा सिंह परमार राठौड़ पर केन्द्रित है। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन
शर्मा मुख्य अतिथि रहेंगे। इस अवसर पर लिटो इंडिया के संपादक डॉ.सुजाता सिंह भोपाल, भारतीय स्टेट बैंक भोपाल के सहायक महाप्रबंधक शांतिलाल जैन, डॉ. यूके शुक्ला, माधवचंद्र चंदेल और शब्द ध्वज के संपादक पंकज पटेरिया
मौजूद रहेंगे।
स्काई वाचिंग कैंप रेलवे स्टेशन के साइंस प्वांइट पर रेलवे साइकिल स्टैंड के सामने आम लोगों को कराया जायेगा। जुपिटर दर्शन विज्ञान वाणी केंद्र के डायरेक्टर राजेश पाराशर 19 मार्च को शाम 8:30 से 9:30 तक इटारसी
रेलवे स्टेशन साइकिल स्टैंड के सामने साइंस प्वाइंट पर शक्तिशाली टेलिस्कोप की मदद से स्काई वाचिंग करायेंगे। एक घंटे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में आम लोगों को वृहस्पति ग्रह (जुपिटर) का अवलोकन करवाया जाएगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
शब्दध्वज का विमोचन समारोह कल
For Feedback - info[@]narmadanchal.com