होशंगाबाद। अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर ग्वालटोली क्षेत्र में गए पुलिस टीम के आरक्षक के साथ शराब विक्रेताओं ने जमकर मारपीट की। सोशल मीडिया पर पुलिस कर्मी की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस कर्मी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों पर प्रकरण पंजीबद्ध करके उनको हिरासत में ले लिया है। वहीं घटना के वक्त मौके पर मौजूद होने के बावजूद अपने साथी पुलिस कर्मी के बचाव में नहीं आने वाले दो पुलिस कर्मियों को एसपी ने लाइन अटैच कर दिया है।
पुलिस के अनुसार ग्वालटोली क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री होने की सूचना पर कोतवाली से तीन पुलिस कर्मी मनमोहन अहिरवार, दिनेश कटारे और रामकिशोर नर्रे बतायी गई जगह पर पहुंचे थे। इस दौरान शराब विक्रेताओं से उनका विवाह हो गया तो पहले पुलिस कर्मियों ने शराब विक्रेता मनमोहन यादव से मारपीट की। बाद में मनमोहन यादव और उसके साथियों ने मनमोहन अहिरवार नामक पुलिस कर्मी को नीचे लाकर बुरी तरह मारकर लहूलुहान कर दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का पूरा वीडियो बनाया है जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
मूकदर्शक बने साथी पुलिसकर्मी
जिस वक्त शराब विक्रेताओं से पुलिस कर्मी मनमोहन अहिरवार का विवाद हुआ और शराब विक्रेताओं ने उसके साथ मारपीट की, तब उसके साथ दो पुलिस कर्मी रामकिशोर नर्रे और दिनेश कटारे भी थे। शराब विक्रेता और उसके साथ कई लोग मनमोहन अहिरवार को बुरी तरह से पीट रहे थे, वह लहूलुहान होकर पस्त हो गया था, लेकिन साथी पुलिस कर्मियों ने उसे बचाने का कोई प्रयास नहीं किया बल्कि मूकदर्शक बनकर तमाशा देखते रहे। पुलिस कर्मियों के इस बर्ताव पर पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना ने मूकदर्शक बने दोनों पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है। इधर घायल पुलिस कर्मी मनमोहन अहिरवार की शिकायत पर मनमोहन यादव, मूलचंद यादव और खेमचंद के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
आरोपी चिल्ला रहा था मुझे बहुत मारा
घटना होशंगाबाद के ग्वालटोली की रात में की है जब तीन पुलिस कर्मी अवैध शराब की सूचना पर पहुंचे थे। जिस वक्त पुलिस कर्मी मनमोहन अहिरवार और मनमोहन यादव गुत्थमगुत्था हो रहे थे, तो कुछ लोग वीडियो बना रहे थे। आरोपी मनमोहन यादव पुलिस कर्मी को पकड़े हुए था और चिल्ला रहा था कि यह लठ लेकर आया था। इसने मुझे छत पर ले जाकर लठ से बहुत मारा। पैसे की दबिश दे रहा था। मनमोहन यादव किसी का नाम लेकर कह रहा था कि इसका वीडियो बनाओ। इसको साहब के पास लेकर जाएंगे। मैं घर में था, इसने घर में घुसकर दबिश दी और मुझे बहुत मारा है, मेरा मोबाइल तोड़कर फैक दिया है। जिस वक्त यह घटना हो रही थी, दो अन्य पुलिस कर्मी भी वीडियो में मूकदर्शक बने दिख रहे हैं।
इनका कहना है…!
घटना रात्रि के समय की है जब थाना कोतवाली में अवैध शराब बिक्री की सूचना मिली थी। तीन पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तो वहां तीन लोग पहले से मौजूद थे। वहां इनके बीच विवाद हुआ है और फिर उन लोगों ने पुलिस कर्मी के साथ मारपीट की है। तीन आरोपियों के खिलाफ धारा 353, 294, 323, 506, 34 का प्रकरण पंजीबद्ध करके उनको हिरासत में ले लिया है।
राकेश खाखा, एडिशनल एसपी








