इटारसी। शहर और आसपास शराब का कारोबार इतना फैल गया है कि अब बाहरी लोग आकर शराब परिवहन और बिक्री में लगे हैं। पुलिस ने जिन दो लोगों को दो अलग-अलग स्थानों से देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है, उनमें एक नरसिंहपुर और एक पिपरिया निवासी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाने के पास से पुलिस ने गोपाल पिता कमल किशोर 48 वर्ष, निवासी पिपरिया को 20 पाव देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। शराब की कीमत एक हजार रुपए बतायी जा रही है। इसी तरह से दूसरा आरोपी हेमंत पिता लक्ष्मणदास परचानी 42 वर्ष, निवासी गाडरवारा जिला नरसिंहपुर निवासी है। इसके पास से 15 सौ रुपए कीमत की 30 पाव देसी शराब जब्त की है।
शराब बेचने की फिराक में दो बाहरी लोग गिरफ्तार


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
Advertisement
