इटारसी। जल्द ही नगर पालिका सुअर पालकों को नोटिस देने वाली है। दरअसल, स्वाइन फ्लू के मामले सामने आने के बाद इटारसी नगर पालिका ने भी सुअरों को बाड़े में पहुंचाने की योजना पर काम शुरु किया है। सीएमओ अक्षत बुंदेला ने बताया कि सुअर मालिकों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं कि वे अपने सुअर बाड़े में रखें साथ ही नगर पालिका में कार्यरत जो कर्मचारी सुअर पालन करते हैं, उनको भी नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि शहर में सुअरों की चहल कदमी फिर से बढऩे लगी है। बीते कुछ वर्षों के मुकाबले हालांकि इसमें कमी अवश्य आयी है, लेकिन सुअरों का शहर में प्रवेश पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। सुअरों को स्वाइन फ्लू जैसी घातक बीमारी का जनक माना जाता है, अक्सर ठंड के मौसम में स्वाइन फ्लू के मामले सामने आते हैं। ऐसे में नगर पालिका शहर में सुअरों की चहल-कदमी रोकने की योजना के तहत फिलहाल सुअर मालिकों को नोटिस दे रही है।
सीएमओ अक्षत बुंदेला ने बताया कि जल्द ही सुअर मालिकों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। नोटिस में सुअर मालिकों को निर्देश दिए जाएंगे कि वे अपने सुअर बाड़े में रखें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उनके सुअरों को नगर पालिका के स्वास्थ्य अमले से पकड़वाकर उनको नीलम किया जाएगा। जल्द ही सर्वे किया जाएगा कि शहर में कितने सुअर हैं और किन-किन क्षेत्रों में सबसे अधिक समस्या है। सीएमओ श्री बुंदेला का कहना है कि नगर पालिका कर्मचारी सुअर पालन कर रहे हैं तो उनको भी नोटिस दिया जाएगा। उनको कहा जाएगा कि वे सुअर पालन न करें। यदि कोई कर्मचारी इसके बाद भी नहीं मानता है कि उसकी एक माह की तनख्वाह काटी जाएगी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
शहर में फिर बढ़ी सुअर की तादात
For Feedback - info[@]narmadanchal.com