इटारसी। 23 मार्च को शहीद दिवस के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा इटारसी द्वारा शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान दिवस पर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के कार्यालय में श्रद्धाजंलि अर्पित कर उन्हें याद किया।
1931 में इसी दिन अंग्रेजों ने लाहौर जेल में इन तीनों क्रांतिकारियों को फांसी दी थी। इसी कारण 23 मार्च को पूरे देश में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। श्रद्धा सुमन अर्पित करने के अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने देश की आजादी के लिए कुर्बान हुए तीनों शहीदों के जीवन पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि इन वीर सपूतों के बलिदान की वजह से ही आज हम एक स्वतंत्र देश में सांस ले रहे हैं। इस अवसर पर जयकिशोर चौधरी, राहुल चौरे, गोपाल शर्मा, अभिषेक निर्मल, राहुल प्रधान, चंदन बाथरी, संदीप तिवारी, रिषभ चौहान, श्रेयांक तिवारी, रुद्रांश ठाकुर, प्रतीक मालवीय, प्रतीक चौरसिया, रोहित चौरसिया, मुन्ना उइके, वीरु बाथरी, मनोज शर्मा, शैलेंद्र शेलू पहलवान, जितेंद्र पटेल सहित अन्य मौजूद थे।