इटारसी। शहर के कच्छ कड़वा पाटीदार सनातन गुजराती समाज ने शांतिधाम को एक वोल्टास कंपनी का वाटर कूलर दान किया। समाज के अध्यक्ष मगनभाई पटेल ने वाटर कूलर को लोकार्पित किया। इस अवसर पर शान्तिधाम परिसर में गुजराती समाज ने पौधरोपण भी किया। इस मौके पर समाज के शांतिधाम समिति के सदस्य, गणमान्यजन और आमजन भी मौजूद थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
शांतिधाम में वाटर कूलर समर्पित, पौधे भी रोपे
For Feedback - info[@]narmadanchal.com