इटारसी। शासकीय स्कूल गांधीनगर में छात्रों को आज शासन से मिलने वाली छात्रवृत्ति के चेक वितरित किए गए। नगर पालिका में राजस्व समिति के सभापति और इस वार्ड के पार्षद राकेश जाधव ने विद्यार्थियों को चेकों का वितरण किया। स्कूल में हुए इस समारोह में शिक्षिक-शिक्षिकाएं, स्कूल के विद्यार्थी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।