36वीं वार्षिक स्पोट्र्स मीट संपन्न
इटारसी। छात्र जीवन में शिक्षा के साथ खेलों का भी विशेष महत्व है। खेल से बच्चों का शारीरिक, मानसिक विकास होता है। बच्चे अनुशासन में रहना भी सीखते हैं।
उक्त विचार एसडीएम हिमांशु चंद्र ने सेंट जोसफ कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल की 36 वीं वार्षिक स्पोट्र्स मीट में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने पालकों से भी अनुरोध किया कि वे बच्चों को खेलों के प्रति भी प्रोत्साहित करें।
कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन के बाद प्रार्थना नृत्य प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण सिस्टर पुष्पा ने दिया। इसके पश्चात खेल ध्वज फहराकर स्पोट्र्स मशाल स्कूल की खेल मंत्री अनुश्री अवस्थी एवं अभय उन्नियाल ने प्रज्जवलित की। छात्र-छात्राओं ने बैंड की धुन पर परेड का निरीक्षण एवं शाला प्रधानमंत्री चारुल चांडक, सेजल खंडेलवाल के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया। छात्र छात्राओं ने बैंड डिस्प्ले एवं रंगारंग पीटी का प्रदर्शन किया। छोटे-छोटे बच्चों ने फन रेसेस में पपेट रेस, जंपिंग जेक, स्लो साइक्लिंग, गेट रेडी टू हाइक, हर्डल रेस, 50 मीटर लेट रेस, लेट रेस फॉर बायस एवं गल्र्स, 200 मीटर रेस फार बायस एवं गल्र्स, रिले से फार बायस एवं गल्र्स में भाग लिया।
अतिथियों ने पुरस्कार वितरण किया जिसमें चैम्पियंस ट्राफी कंचन मार्शिला, बेस्ट मार्चपास्ट अवार्ड तिलक हाउस, बेस्ट अनुशासन अवार्ड तिलक हाउस, ओवर ऑल बेस्ट अवार्ड टैगोर हाउस को दिया। पिछले वर्ष की कक्षा 12 वीं की टापर श्रेया अग्रवाल को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में नपा में लोक निर्माण विभाग सभापति भरत वर्मा, जिला हॉकी संघ अध्यक्ष सुरेश दुबे, अधिवक्ता संघ सचिव पारस जैन सहित सिस्टर्स, फादर व अन्य अतिथि एवं पालक उपस्थित थे। संचालन श्रीमती किरण सिंग, श्रीमती रेशमा राबर्ट, श्रीमती शालमली मुखर्जी ने एवं आभार प्राचार्य सिस्टर संध्या ने व्यक्त किया।