शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी : डॉ.शर्मा

Post by: Manju Thakur

इटारसी। शिक्षा के साथ संस्कार होना भी जरूरी है और राष्ट्रभारती स्कूल में इन दोनों बातो पर ध्यान दिया जा रहा है। उक्त उद्गार विधानसभा अध्यक्ष डा.सीतासरन शर्मा ने दीवान कालोनी स्थित राष्ट्रभारती हा.से. स्कूल के वार्षिक एवं पुरस्कार वितरण समारोह में व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल ने कहा कि बच्चों ने मेहनत कर आकर्षक प्रस्तुति दी है, जो सराहनीय है। नपाउपाध्यक्ष अरूण चौधरी ने स्कूल की उन्नति का कामना की।
प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव भारद्वाज ने कहा कि 35 वर्ष पूर्व छोटे से रूप में रामबाई जायसवाल ने इस स्कूल की स्थापना की थी। आज स्कूल ने हायर सेकेंडरी तक का सफर तय किया है। पत्रकार महेश तिवारी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। इसके पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात स्कूली छात्र छात्राओं ने देश के सभी प्रांतों की लोक संस्कृति एवं राष्ट्रीयता से ओतप्रोत गीतों पर नृत्य एवं लघु नाटिका प्रस्तुत की। शाला में पिछले दिनों आयोजित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन श्रद्धा सोनी एवं प्रीति वर्मा ने तथा आभार प्रदर्शन स्कूल प्राचार्य आरती जायसवाल ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में वर्धमान कालेज के प्राचार्य श्री पाटिल, सुनील जैन, मोनू जायसवाल सहित गणमान्य नागरिक व पालक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!