इटारसी। सोशल हेल्थ क्लब के तत्वावधान में यहां माहेश्वरी भवन में हृदयरोग निदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 205 मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया। क्लब ने एलएन मेडिकल कालेज और जेके हास्पिटल के सहयोग से हृदयरोग निदान एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया था।
सोशल हेल्थ ग्रुप के तत्वावधान में रविवार को लगे इस स्वास्थ्य शिविर में मरीजों से केवल पंजीयन शुल्क लिया गया। इसके बाद शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में हृदय रोग के पंजीयन किये गये। दोपहर 12 बजे जेके हास्पिटल भोपाल के संचालक एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जीसी गौतम, डॉ. विवेक त्रिपाठी, डॉ. आनंद अग्रवाल के आगमन पर स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया गया। तीनों डाक्टर्स की टीम ने अपने सहयोगियों के साथ मरीजों की जांच शुरु की। व्यवस्था बनाने में संयोजक रवि अग्रवाल एवं उनके साथियों ने कमान संभाल रखी थी। दोपहर 3 बजे तक तीनों विशेषज्ञ चिकित्सकों ने कुल 205 मरीजों का उपचार कर उन्हें नि:शुल्क परामर्श दिया।
शिविर के समापन पश्चात क्लब ने सम्मान समारोह आयोजित किया। समारोह को संबोधित करते हुए इंटरनेशनल कार्डिओलॉजिस्ट डॉ. जीसी गौतम ने हृदय रोग एवं उसके निदान के उपायों से अवगत कराते हुए कहा कि किसी भी प्रकार का नशा एवं गरिष्ठ भोजन से हृदय रोग एवं पेट की बीमारी होती है। शहर के वरिष्ठ चिकित्सक बीजी अग्रवाल एवं डॉ. आर दयाल ने भी अपने संबोधन में हृदय संबंधी बीमारी से बचने के उपाय बताए। थाना प्रभारी आरएस चौहान ने पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभिया की जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य विजय बाबू चौधरी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर एवं अन्य ने भी संबोधित किया। संबोधन पश्चात सभी चिकित्सकों का आयोजन समिति की ओर से स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया।
कार्यक्रम के संयोजक रवि अग्रवाल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि शहर के सभी हृदय रोग मरीजों को शहर में ही बेहतर उपचार प्राप्त हो सके। कार्यक्रम का संचालन मनमोहन पगारे ने किया। शिविर का सफल बनाने में डॉ. अनिमेष बड़ोदिया, डॉ. सोमेश चौधरी, प्रकाश वर्मा, प्रशांत पटेल, राजकुमार उपाध्याय, अनिल रैकवार, राजू दुसाने, सुनील खंडेलवाल, गिरीश तिवारी, रंजीत अग्रवाल, सुनील सिंह, संतोष चौरे, संजय अग्रवाल शिल्पी का विशेष सहयोग रहा।