श्रमिक स्पेशल के यात्रियों को कराया भोजन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। देश के विभिन्न प्रांतों से मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए चलायी जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन के इटारसी पहुंचने पर इटारसी रेल्वे एवं स्थानीय प्रशासन ने सभी को भोजन की व्यवस्था कराई। ट्रेन में अलग-अलग राज्यों में फंसे मजदूर अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं। यह ट्रेन नासिक से चलकर लखनऊ पहुंचेगी जिसमें सुरक्षा की व्यवस्था आरपीएफ स्टाफ की रही और ट्रेन में लगभग 800 मजदूर यात्री थे, जिनकी भोजन और पानी की व्यवस्था इटारसी रेलवे स्टाफ ने कराई।
ज्ञात हो कि इससे पहले भी इटारसी स्टेशन पर फंसे मजदूरों की खाने-पीने की व्यवस्थाओं में रेलवे स्टाफ पूरा लगा रहा जिसमें रेलवे के सभी विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया था, साथ ही रेलवे के ठेकेदार और मैनेजर, कैटरिंग व्यवसायियों और आरपीएफ ने भी यात्रियों के भोजन की व्यवस्था कराई थी।
एसआई निधि चौकसे ने बताया कि आरपीएफ द्वारा सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किए गए जिससे कोई भी यात्री बाहर नहीं निकला। इटारसी स्टेशन पर फंसे यात्रियों की व्यवस्थाओं के लिए इटारसी का नगरीय प्रशासन अमला एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, नगर पालिका सीएमओ भी अपने दल बल के साथ इटारसी स्टेशन पहुंचे थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!