इटारसी। भगवान भोलेनाथ की आराधना और उपासना का माह सावन के प्रथम सोमवार को तिलकसिंदूर सहित विभिन्न शिवालयों में शिव भक्तों ने पहुंचकर पूजा व अभिषेक किया। तेज गर्मी के कारण शिवालयों में हालांकि भक्तों की संख्या कम ही दिखाई दी।
सप्ताह के सात दिनों में सोमवार का दिन भगवान शिव की उपासना का माना जाता है और यदि यह सावन में आए तो इसका महत्व और बढ़ जाता है। सावन का पहला सोमवार शिवभक्तों के लिए बड़ा महत्व का रहा। काबडिय़ों ने ब्रह्म मुहूर्त में शिवालयों में पहुंचकर त्रिकालदशी्र शिव शंकर की पूजा-अर्चना की और जल अर्पित किया। गर्मी के कारण लोगों ने सुबह जल्दी ही पूजा-अर्चना कर ली जबकि दस बजे के बाद मंदिरों में भक्तों की कम ही भीड़ नजर आयी। भक्तों ने भगवान भोलेनाथ से अच्छी बारिश की कामना की है। तिलकसिंदूर में गुफा मंदिर में भक्तों ने भोलेनाथ के जयकारे लगाये, दर्शन करके जलाभिषेक किया। गुफा मंदिर के सामने स्थापित नंदी महाराज की प्रतिमा का भी जलाभिषेक किया। भक्तों ने पार्वती महल में भी दर्शन किये। यहां बम बम आश्रम के लाल महाराज ने श्रावण सोमवार का महत्व बताते हुए कहा कि यह बाबा भोलेनाथ का प्रिय दिन है। इस दिन पूजा अभिषेक करने से मनवांछित फल प्राप्त होते हैं।
यहां आदिवासी सेवा समिति के सदस्यों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समिति के सदस्यों ने पूरे परिसर में घूम घूमकर भक्तों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया। समिति के एक सदस्य ने बताया कि देशभर में स्वच्छता अभियान चल रहा है, इसलिए हम चाहते हैं कि अपना यह पावन शिवधाम भी स्वच्छ रहे।
गर्मी का असर यह रहा कि भक्तों ने जल्दी ही पूजा-पाठ, अभिषेक कर नीचे बने पार्क में वृक्षों की छांव में लंबे समय तक वक्त गुजारा। वर्तमान में गर्मी के तेज प्रभाव से यहां की हंसगंगा नदी भी सूख गयी जो वर्ष के 12 माह प्रवाहित होती थी। सावन के पहले सोमवार को भट्टी गांव के लोगों ने नर्मदा तट होशंगाबाद से मां नर्मदा का जल लेकर पदयात्रा करते हुए तिलक सिंदूर पहुंचे। कावड़ यात्रा का नेतृत्व कर रहे तिलक सिंदूर मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने बताया कि यह वर्षों पुरानी परंपरा है जिसका निर्वहन कर रहे हैं।
भगवान शिव के प्रिय श्रावण मास में भक्तों में असीम उत्साह देखा गया है। सावन के प्रथम सोमवार को शहर के शिवालयों में भक्तों की सुबह से अच्छी खासी भीड़ रही। हालांकि दोपहर में भक्तों की संख्या कम हो गयी थी। श्री पशुपतिनाथ मंदिर तीन बंगला में भक्त पहुंचे तो नवनिर्मित पशुपतिनाथ मंदिर अवाम नगर, श्री बूढ़ी माता मंदिर परिसर और स्वप्रेश्वर धाम में स्थित शिवालय में भी भक्तों ने पहुंचकर भगवान शिव के दर्शन कर पूजा-पाठ किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
श्रावण सोमवार को शिवालयों में उमड़े शिवभक्त
For Feedback - info[@]narmadanchal.com