इटारसी, 11 फरवरी. तवानगर के मुख्य बाज़ार स्थित शिव मंदिर में हो रही श्रीमद् भागवत कथा में तवानगर और आसपास के ग्रामीण अंचलों के सैंकड़ों श्रद्धालु कथा श्रवण करने पहुंच रहे हैं. मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन कथावाचक आचार्य अरविंदाचार्य ने अश्वथामा की कथा सुनाई.
श्रीमद् भागवत कथा का लाभ ले रहे श्रद्धालु
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
