इटारसी। श्री महावीर जैन समिति ने विभिन्न राज्यों से अपने घरों को लौट रहे लोगों को खानपान सामग्री और कुछ एनर्जी ड्रिंक के साथ चप्पलें भी उपलब्ध करायीं।
समिति की ओर से बताया गया है कि निरंतर किये जा रहे सेवा कार्य में आज बस से जा रहे श्रमिकों और सीपीई के पहले बनाये गये रेस्ट हाउस में मंडीदीप से मुलताई जा रहे 4 यात्रियों को जिसमें 3 यात्री विकलांग हैं, उनको भेल, फुटाना, चिरोंजी, एनर्जी ड्रिंक, सत्तू के पैकेट का वितरण और एक माताजी को चप्पल पहनाई गयी। साथ ही 10 जोड़ी चप्पल रेस्ट हाउस प्रभारी के पास रखी गई ताकि जरूरतमंद पदयात्री के काम आ सकें।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
श्री महावीर जैन समिति कर रही सेवा कार्य

For Feedback - info[@]narmadanchal.com