- कार्यक्रम की रूपरेखा और व्यवस्थाओं को लेकर समिति की बैठक हुई
इटारसी। नर्मदांचल की आस्था के प्रमुख केंद्र श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर में 62 वे वर्ष में श्री रामजन्म महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। आयोजन को सफल बनाने व्यवस्थाओं और रूपरेखा को लेकर एक बैठक सोमवार को मंदिर प्रांगण में हुई। आयोजन अंतर्गत समिति द्वारा 1963 से प्रतिवर्ष श्री रामकथा का आयोजन एवं रामनवमी पर शोभायात्रा चल समारोह की परंपरा रही है। इस वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 30 मार्च रविवार से राम नवमी 06 अप्रैल रविवार तक प्रतिदिन सायं 07 से 10 बजे तक चित्रकूट धाम के सुप्रसिद्ध कथावाचक मानसमणि महेंद्र मिश्रा के मुखारविंद से नगर के श्रद्धालु रामकथा का श्रवणामृत ग्रहण करेंगे।
समिति प्रवक्ता भूपेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि बैठक में समिति सचिव अभिषेक तिवारी ने कार्यक्रम की समग्र रूपरेखा बताते हुये बैठक की प्रस्तावना रख सुझाव आमंत्रित किये। उपस्थित सदस्यों ने विचार प्रस्तुत किये। संरक्षक प्रमोद पगारे ने सविस्तार इस वर्ष होने वाले कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न पक्षों पर अपने विचार रखते हुये प्रतिदिन की कथा और चल समारोह में अधिकाधिक संख्या में सहभागिता का आह्वान किया।
समिति अध्यक्ष डॉ नीरज जैन ने महोत्सव को लेकर समिति की तैयारी, योजना और संकल्पना को लेकर अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि समिति द्वारा नगर की मंदिर समितियों, धार्मिक व सामाजिक संगठनों सहित नवरात्र देवी प्रतिमा समितियों से भी संपर्क कर इस पावन आयोजन में आमंत्रित किया जायेगा। योजनानुसार चल समारोह भव्य और दिव्य स्वरूप में अखाड़े, डंडा नृत्य, सांस्कृतिक झांकियों के साथ अपने तय मार्ग से निकलेगा।
बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति कैलाश शर्मा, जगदीश मालवीय, संदेश पुरोहित, जयकिशोर चौधरी, पंकज राठौड़, मयूर जायसवाल, कोषाध्यक्ष प्रकाश मिश्रा, अमित दरबार, हिमांशु बाबू अग्रवाल, शैलेंद्र दुबे, संदेश अग्रवाल, हरिओम सोनी, देवेंद्र पटेल, अनिल गेलानी, ऋषभ दुबे, प्रदीप अग्रवाल, दीपक उज्जैनिया सहित समिति के पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
हिंदु नववर्ष पर आयोजन में हों शामिल
सनातन नव वर्ष चैत्र प्रतिपदा अर्थात गुड़ी पड़वा 30 अप्रैल की है जो कि रविवार का दिन है, साथ ही 06 अप्रैल रामनवमी भी रविवार है। समिति ने नगर के व्यापारियों से आग्रह किया है कि हिन्दू नव वर्ष और हमारे बड़े ही महत्वपूर्ण पर्व रामनवमी पर अपने अपने प्रतिष्ठान खुले रखकर उल्लास और उमंग से साथ यह त्योहार मनायें।
आईपीएस मनीष शर्मा को दी श्रद्धांजलि
बैठक के अंत में श्री रामजन्म महोत्सव समिति के मुख्य संरक्षक एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के भतीजे मनीष शंकर शर्मा के देहावसान पर शोक प्रकट करते हुये समिति सदस्यों द्वारा मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।