इटारसी। नगर पालिका द्वारा सीएमओ सीपी राय के निर्देशन में प्रतिदिन युद्ध स्तर पर कोरोना संक्रमण से नगर को सुरक्षित रखने के लिए नगर के सार्वजनिक स्थलों पर, शासकीय कार्यालयों में, आइसोलेशन केंद्रों पर सैनिटाइजेशन का कार्य प्रतिदिन किया जा रहा है। कई स्थानों पर एक से अधिक बार भी सेटाइजेशन हो चुका है और यह कार्य लगातार किया जा रहा है। कहीं से कोई जानकारी मिलती है तो वहां भी जाकर सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है, ताकि शहर सुरक्षित रहे।
नगरपालिका के अधिकारी, कर्मचारी उन्हें सोपै गए कार्यों को पूरी निष्ठा से कर रहे हैं। स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी स्वयं खड़े होकर सैनेटाइजेशन का कार्य करा रहे हैं। श्री तिवारी ने बताया ने बताया कि जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में नगर पालिका द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राय ने नागरिकों से अपील की है वह अपने घरों से बाहर ना निकलें एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखकर लॉक डाउन के नियमों का पालन करें।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

संक्रमण से शहर को सुरक्षित रखने हो रहा सेनेटाइजेशन

For Feedback - info[@]narmadanchal.com