इटारसी। संत निरंकारी मंडल का सत्संग आयोजन 24 सितंबर को शाम 5 से 7 बजे तक आनंद पब्लिक स्कूल परिसर में होगा। मंडल के पिपरिया ब्रांच के मीडिया प्रभारी सागर मेघवानी ने बताया कि सत्संग में रविन्द्र बडानी जी देहरादून से प्रवचन देने आ रहे हैं। श्री मेघवानी ने शहर के श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि इस सत्संग समागम में अपनी उपस्थिति देकर इसका लाभ उठाएं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
संत निरंकारी मंडल का सत्संग 24 को
For Feedback - info[@]narmadanchal.com